 |
जनता दरबार में अपर समाहर्ता |
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:- उपायुक्त गोड्डा किरण पासी के निदेशानुसार अपर समाहर्ता गोड्डा रंजीत कुमार लाल के द्वारा के द्वारा आज दिनांक 25.06.2020 दिन गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया । जिसमें जिले के दूरदराज के गांव से 15 लोगों ने आकर समस्याओं को लेकर आवेदन समर्पित किया।अपर समाहर्ता द्वारा सभी की शिकायतों को बारी-बारी से सुना गया और संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। ज्ञात हो कि उपायुक्त गोड्डा अथवा अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार और गुरुवार को समय 12:00 बजे जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिले मे लॉकडाउन के कारण जनता दरबार को स्थगित कर दिया गया था। जिसे आज पुनः आरंभ कर दिया गया।जनता दरबार में जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास, चिकित्सीय सहायता, परिवारिक लाभ न मिलने के संबंध में,रोजगार, भूमि संवंधी विवाद, पेंशन, राशनकार्ड आवेदन पर अपर समाहर्ता के द्वारा संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। पेंशन संबंधी मामले को महोदय के द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यालय अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया गया।
Editor -
भुपेन्द्र कुमार चौबे
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें