GoddaNews: स्थानीय लोगों के आग्रह पर मुख्यमंत्री दीदी किचन की जांच कराया उपायुक्त ने


जांच करते प्रखंड विकास पदाधिकारी 
ग्राम समाचार गोड्डा, ब्यूरो रिपोर्ट:-  आज दिनांक 30.06.2020  को जिले में चलाए जा रहे 198 पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन का प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री दीदी किचन में खानपान की व्यवस्था,पेयजल की सुविधा,गरीब एवं असहाय लोगों के लिए भोजन की उपलब्धता,ग्रामीणों से पूछताछ, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन की जांच की गई। ज्ञात हो कि 29.06.2020  को गोड्डा जिले के स्थानीय युवकों के द्वारा फेसबुक के माध्यम से पोस्ट कर गोड्डा जिले में अभी तक मुख्यमंत्री दीदी किचन  नहीं चलाने की बात कही गई थी,उनके द्वारा फेसबुक मे पोस्ट के माध्यम से पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन की जांच के लिए उपायुक्त को फेसबुक के माध्यम से आग्रह किए गए थे। जिसके आलोक में उपायुक्त के द्वारा संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही की गई एवं जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि मुख्यमंत्री दीदी किचन की औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट यथाशीघ्र प्रस्तुत किए जाएं ।जांच के क्रम में प्रखंड  विकास पदाधिकारियों के द्वारा दीदी किचन कार्यशील पाया । उन्होंने स्थल का फोटो भी भेजा है।
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें