GoddaNews: जिले में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित- उपायुक्त


पर्यावरण समिति की बैठक लेती उपायुक्त 

ग्राम समाचार गोड्डा,ब्यूरो रिपोर्ट:-  सोमवार को  समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त किरण पासी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु सुझाव/ उपाय के बारे में विस्तृतपूर्वक चर्चा की गई। वन प्रमंडल पदाधिकारी को पर्यावरण एवं प्रदूषण से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।महोदया के द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को बताया गया कि माइनिंग कार्यों से संबंधित मैनेजमेंट प्लान प्रस्तुत करें जिसमें सभी पत्थर लीज होल्डरों ,क्रशरों,चिमनी ( ईट भट्ठा) की सूची एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण पार्षद से मिली एनओसी की सूची संलग्न हो। जिला पर्यावरण समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त गोड्डा द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक में अनुपस्थित सदस्यों से स्पष्टीकरण करने के निर्देश दिए संबंधित विभाग को दिए गए। ज्ञात हो कि उपायुक्त के द्वारा पूर्व मे दिए गए निदेश के आलोक मे ध्वनि प्रदूषण में नियंत्रण लाने हेतु जिले में चलाए जा रहे वाहनों में लगे प्रेशर हार्न और रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक लाउडस्पीकर का उपयोग वर्जित किए गए हैं। ध्वनि प्रदूषण के नियंत्रण हेतु निर्धारित अवधि में 65 डेसीबल से अधिक मात्रा में आवाज ना की जाए इसके लिए संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि ध्वनि प्रदूषण को जिले में नियंत्रित किया जा सके।
मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर गोड्डा कामेश्वर प्रसाद सिंह, जिला खनन पदाधिकारी गोड्डा  मेघलाल टूडू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा, वन प्रमंडल पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

  
Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें