Godda News: टीम महागामा एक इंस्पायरिंग मॉडल : ऋतुराज, आईएएस प्रोबेशनर



प्रोबेशनर आईएएस श्री ऋतुराज को अपने 8 महीने के प्रशिक्षण अवधि को पूर्ण करने के उपरांत अवशेष प्रशिक्षण के लिए मसूरी एवं दिल्ली रवाना होने के पूर्व प्रखंड प्रशासन महागामा द्वारा एक भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर उन्होंने टीम महागामा के पिछले अपने 8 महीने के कार्यकाल के दौरान एकजुटता, समर्पण और निष्ठा के साथ विधानसभा चुनाव, जनगणना की तैयारियों एवं कोरोना आपदा काल में घर वापस लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों के मैनेजमेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्होंने टीम महागामा को एक इंस्पायरिंग मॉडल बताया।

उन्होंने आगे भी प्रखंड स्तर की इस अद्भुत टीम के कार्यशैली को बनाए रखने की शुभकामनाएं दी और यहां के कर्मियों की आपसी आत्मीय लगाव एवं पारस्परिक प्रतिबद्धता को काबिले तारीफ बताया।

इस विदाई के अवसर पर समस्त प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा श्री ऋतुराज  को फूलों के गुलदस्ता की जगह 10 पुस्तकों के साथ आने वाले कैरियर के लिए शुभकामना प्रस्तुत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने श्री ऋतुराज के प्रखंड महागामा आगमन को पूरे टीम महागामा के लिए एक सौभाग्य एवं प्रेरणा स्रोत के रूप में बताया गया एवं आगे भी उनके मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की गई।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी धीरज प्रकाश, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आलोक कुमार,  रीतेश रंजन प्राथमिक शिक्षक, विकास कुमार, शशि शेखर सिंह, संजीव कुमार, संजय कुमार पंडित, नाजिर नसीम अख्तर, पवन कुमार, प्रधान सहायक बाबूलाल किस्कू , जेसलपीएस के संजीव कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें