ग्राम समाचार, दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर डुमकी के पास एक पलास के एक पलाश पेड़ में एक युवक के झूलता हुआ शव मसलिया पुलिस ने बरामद होने की। दुमका-नाला मार्ग के रांगा के सड़क से लगभग सौ मीटर पर यह पेड़ में टंगी हुई थी। मसलिया थाना पुलिस लाश को कब्जे लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल दुमका भेज दिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार से पूछने पर जानकारी देते हुए बताया कि शिकारपुर डुमकी के नजदीक रंगा गांव के मौजा में एक पलाश के पेड़ पर एक अज्ञात 35 वर्षिय युवक गमछा के सहारे फंदा बनाकरआत्महत्या कर लिया है। घटना स्थल में मौजूद आसपास के लोगो से मृतक युवक के पहचान कराने पर कोई भी पहचान नही कर सका। मसलिया थाना पुलिस यूडी केश दर्ज कर छानबीन करने में जुटी है।
केसरीनाथ ग्राम समाचार, दुमका ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें