Rewari News : रेवाड़ी मीरपुर यूनिवर्सिटी में डाटा विशलेषण पर सात दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ



ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय मीरपुर में डाटा विशलेषण पर आज सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का शुभारम्भ हुआI इस अवसर पर प्रो•बृज किशोर कुठियाला, अध्यक्ष, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद् कार्यशाला के मुख्य अथिति रहेI सर्वप्रथम कार्यशाला के निदेशक प्रो तेज सिंह ने मुख्य अथिति प्रो• बृज किशोर कुठियाला एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एस के गक्खड़ का कार्यशाला में स्वागत किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो एस के गक्खड़ ने मुख्य अथिति को विश्वविद्यालय में शोध एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए किये गए कार्यो एवं अगले सत्र की योजनाओ के बारे में अवगत कराया। कुलपति ने कहा की डाटा आज के समय का गोल्ड है आज के समय कोई भी सुचना बिना डाटा के नहीं बन सकतीI मेडिकल साइंस में डाटा की सहायता से ही विभिन्न दवाओं और उपचार की पद्धति का विकास हो रहा हैI
                                        कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो• बृज किशोर कुठियाला ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाला समय डाटा एनालिसिस और आर्टफिशल इंटेलिजेंस का होगा इस कारण इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आज के समय हर संकाय की जरूरत हैI डाटा एनालिसिस को शिक्षकों द्वारा अपने नए प्रोफेशन के रूप में बढ़ावा देना चाहिएI विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ अन्नपूर्णा शर्मा ने विशेष रूप से मुख्य अथिति प्रो• बृज किशोर कुठियाला और कुलपति प्रो एस के गक्खड़ का धन्यवाद दिया I उन्होंने बताया की इंदिरा गाँधी विश्वविद्यालय आगे भी शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। शाम के सत्र में हरियाणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ के प्रबन्धन विभाग में कार्यरत डॉ अजय रावत ने शोध कार्यो के लेखन एवं प्रकाशन पर विस्तार से बतायाI इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300  शोधकर्ता भाग ले रहे हैI
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें