ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के अकबरनगर स्थित मुख्य सड़क मार्ग के जर्जर होने से राहगीरों और सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीना दूभर हो गया है। एक तरफ यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है, तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर उड़ते जानलेवा धूल ने लोगों की समस्या को दोगुना कर दिया है। अकबरनगर थाने के समीप से भवनाथपुर तक सड़क पर चलने वाली वाहनों के कारण उड़ती धूल लोगों की परेशानी का कारण बन रही है। सड़क मरम्मति को लेकर विभाग ने केवल गिट्टी से सड़क के गढ्ढे को भर दिया है। जिसकी वजह से हवा के साथ उड़ती धूल ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। बड़ी गाड़ियों के अत्यधिक दवाब के कारण सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गया है। सड़क पर धूल उड़ने से लोग बेहद परेशान हैं। इससे बचने के लिए लोग मास्क व गमछा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि प्रतिदिन अधिकारियों की गाड़ी इसी रास्ते से होकर गुजरती है लेकिन वो इसे नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं। बारिश के दिनों में यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है। जिसमे गाड़ियां फस कर दुर्घटनाग्रस्त जाती है। अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग थाने से लेकर बाजार तक क्षतिग्रस्त हो चुकी एनएच अस्सी पर उड़ रही धूल से राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कई बार सड़क बनी लेकिन थाने के समीप एक सौ मीटर दायरे की सड़क पर विभाग की एक बार भी नजर नहीं पड़ी। धूल से आसपास के सड़क किनारे गांव के ग्रामीणों को भी दिक्कत हो रही है। सड़क पर सफर करने वाले आसपास के ग्रामीणों में बदहाल सड़क की मरम्मत नहीं होने पर नाराजगी है। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी मरम्मत के लिए अधिकारियों से गुहार भी लगाई है। मगर इसका कोई असर दिखता नहीं पड़ रहा है।
रजनीश कुमार, अकबरनगर
रजनीश कुमार, अकबरनगर

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें