ग्राम समाचार, भागलपुर : अकबरनगर भागलपुर मुख्य मार्ग NH -80 जर्जर सड़क मुसाफिरो के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है | रविवार रात से ही लगी जाम की स्थिति सोमवार सुबह तक ऐसी ही थी हर दिन 5 से 6 किलोमीटर तक का लम्बा जाम लगा रहता है | अकबरनगर थानें से बाज़ार तक क़ी सड़क पर दर्जनों बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने के कारण आये दिन बड़ी -छोटी वाहन फसकर दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है | सप्ताह भर से हो रही बारिश के कारण सड़क की स्थिति और जर्जर हो गई है|
जाम के कारण आने -जाने वाले मुसाफिरो के साथ-साथ स्थानिय ग्रामीणों की भी समस्या कम नहीं है ग्रामीणों का कहना है की समस्या इतनी दयनीय है की वाहन तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है | दुखद की बात तो यह है की इस जाम मैं चार दिन पूर्व ही एक एम्बुलेंस फस जाने के कारण एक बैंककर्मी की मौत ऑक्सीजन खत्म होने से हो गई थी | इस घटना के बाबजूद अभी तक पथ निर्माण विभाग द्वारा कोई खास संज्ञान नहीं लिया गया है मामूली खानापूर्ति करके छोर दिया गया है ईट- पत्थर भर देने से स्थिति और भी भयावह हो गई है|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें