ग्राम समाचार, बांका। समाहरणालय परिसर स्थित जिला सांख्यिकी कार्यालय, बांका में महान सांख्यिकी के प्रेणता प्रो0पी0सी0 महालनोविस के जन्म दिन पर सांख्यिकी दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर चन्द्र देव महतो, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में जिला संख्यिकी कार्यालय, बांका के सभी कर्मी तथा जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, आदि के द्वारा प्रो0पी0सी0 महालनोविस के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर चन्द्र देव महतो, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, बांका की अध्यक्षता में जिला संख्यिकी कार्यालय, बांका के सभी कर्मी तथा जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, आदि के द्वारा प्रो0पी0सी0 महालनोविस के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें