Banka News: वर्चुअल ई–जन जागरूकता सह–ई–संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ग्राम समाचार, बांका। 140 वीं हेलेन केलर जयंती के अवसर पर डॉ शिवाजी कुमार राज्य आयुक्त नि:शक्तता बिहार पटना की अध्यक्षता में राज्य निवासी/ दिव्यांगजनों एवं उससे जुड़े व्यक्तियों,संस्थाओं, सरकारी अधिकारीगण एवं अन्य के साथ जूम एप /फेसबुक के माध्यम से वर्चुअल ई–जन जागरूकता सह–ई–संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 मुख्य रूप से इसका थीम शत प्रतिशत दिव्यांगजनों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग (सरल, सुगम, समावेशी) एवं बाधारहित मतदान एवं दिव्यांगजनों अधिकार, अधिनियम–2016 में प्रदत्त अधिकार ( सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी एवं हिस्सेदारी एवं प्रोडेक्टिव सिटीजन) का प्रयोग करना है। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी बिहार विधानसभा चुनाव –2020 में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान प्रतिशतता शत-प्रतिशत प्राप्त करना मतदान की प्रक्रिया एवं अवसंरचना को सरल,सुगम, समावेशी एवं बाधारहित बनाना है।

बिहार सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के अधिकार का संरक्षण एवं उसमें कल्याणार्थ संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का दिव्यांजनों एवं उनसे जुड़े व्यक्तियों एवं संस्थाओं के बीच व्यापक जागरूकता का प्रसार किया जाना है ताकि अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित होकर समाजिक व आर्थिक सबल प्राप्त कर सकें व अपने राजनैतिक अधिकारों का प्रयोग कर सके। लक्ष्य कि प्राप्ति के लिए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत विनिदृष्ट दिव्यांगाताओ की सूची में वृद्धि 0–7 से बढ़कर 21 किये जाने तथा पूर्ण जनगणना वर्ष 2011 से लगभग 9 वर्ष का समय बीतने के पश्चात जनगणना विशेषज्ञ के एक आकलन के अनुसार वर्तमान में राज्य में दिव्यांगजनों की कुल अनुमानित जनसंख्या लगभग 51 लाख है। जिनके साथ ई–संवाद करने का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त आयोजन के दो चरण निर्धारित किए गए हैं। पहला चरण हेलेन केलर जयंती दिवस –प्रथम चरण में राज्य नि:शक्तता आयुक्त द्वारा भागलपुर प्रमंडल के संबंध में पब्लिक ऑनलाइन लोक अदालत ( ई–न्यायालय),  ई–कार्यशाला तथा सेमिनार का आयोजन किया गया। भागलपुर प्रमंडल के अंतर्गत ई–न्यायालय में 91 मामलों की सुनवाई की गई। दूसरे चरण समारोह– द्वितीय चरण में सोशल मीडिया माध्यमों से लाइव की ई– जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक के कार्यालय में देखा गया। मौके पर सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक स्वाति कुमारी एवं इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी, बांका तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,बांका मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार, बांका
Share on Google Plus

Editor - सुनील कुमार

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें