पथरगामा ग्राम समाचारः- शुक्रवार को पथरगामा चौक स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस निरीक्षक बलबीर सिंह तथा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह एवं सहायक अवर निरीक्षक नागेश्वर मेहता ने पुलिस बल के साथ वाहन जांच अभियान चलाया।मोटरसाइकिल पर डबल लोड चलने वालों के साथ कभी सख्ती तो कभी नरमी के साथ पेश आया गया।लोगों को बताया गया कि लॉक डाउन के नियमानुसार मोटरसाइकिल पर एक ही व्यक्ति को बैठना है।चौपहिया वाहन बालों को बताया गया कि एक वाहन पर 3 लोग ही बैठ सकते हैं।अनावश्यक खुले दुकानों को तत्काल बंद कराया गया तथा बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों की खबर भी ली गई।हालांकि लॉक डाउन पालन कराने में पुलिस की तत्परता तो बढी है,परंतु लोग लॉक डाउन को तोड़ने में कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ रहे हैं।गल्ला की दुकानों में पुलिस पहुंचकर लॉक डाउन का पाठ पढ़ाती है,परंतु उनके लौटते ही लाॅक डाउन हवा में उड़ जाता है ।
अमन राज


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें