ग्राम समाचार,पथरगामाः- बुधवार को मांछीटांड के मिशन स्कूल में पथरगामा और सोनारचक पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से संचालित क्वॉरेंटाइन केंद्र में रह रहे 60 प्रवासी मजदूरों का देखभाल प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार पथरगामा पंचायत के मुखिया हेमंत कुमार पंडित और सोनार चक पंचायत के मुखिया सरस्वती देवी तथा उनके सहयोगियों के द्वारा किया जा रहा है।पथरगामा मुखिया हेमंत कुमार पंडित ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सभी प्रवासी मजदूरों को दो समय भोजन और एक समय गुणवत्तापूर्ण नाश्ता दिया जा रहा है।दैनिक उपयोग का तमाम साधन जैसे बिजली, पानी,जनरेटर,दरी,गद्दा,चादर, तकिया,मास्क,सैनिटाइजर और मुंह धोने के लिए ब्रश,टूथपेस्ट,स्नान करने के लिए साबुन, कपड़ा धोने के लिए डिटर्जेंट पाउडर आदि तमाम सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।यहां की जा रही व्यवस्था से रहने वाले मजदूरों ने संतुष्टि जताई।बताया गया कि 3 दिन पूर्व दैनिक जांचों परांत 27 प्रवासी मजदूरों को हिदायत के साथ घर विदा किया गया था।
-: अमन राज पथरगामा :-

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें