ग्राम समाचार,पथरगामाः- बुधवार संध्या 6:00 बजे के आसपास पिपरा में घर के दरवाजे पर खड़ी छोटी ट्रक टाटा मैजिक पर 11000 बोल्ट की तार गिर जाने से ट्रक में आग लग गई।लाइन कटने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका तब तक ट्रक का टायर बगैरा जल चुका था।मैजिक ट्रक पिपरा निवासी चुनेस्वर महतो का बेटा सुशील कुमार महतो का बताया जा रहा है।ट्रक मालिक ने बताया कि अगर बिजली देर से कटती तो पूरा ट्रक जलकर स्वाहा हो जाता है।हालांकि गनीमत यह है कि इस घटना में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है।
-: शशि कुमार भगत पथरगामा :-


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें