ग्राम समाचार, पाकुड़: कोटा से पाकुड़ लौटे छात्रों का होम क्वॉरेंटाइन में डालें जाने के बाद बुधवार को मेडिकल टीम के द्वारा उनका सेंपल कलेक्शन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम ने पाकुड़ जिला में कोटा से आये 36 छात्र एवं उनका दो अभिभावकों का घर घर पहुचंकर मेडिकल टीम ने सैम्पल कलेक्शन किया। अमड़ापाड़ा पहुंची मेडिकल टीम ने बस स्टेंड के समीप स्थित एक छात्र के घर पहुँचकर सैम्पल लिया। मेडिकल टीम के द्वारा बताया गया कि कोटा से आये सभी छात्रों का सैम्पल कलेक्शन किया जा रहा है। ब्लड सैम्पल को रांची भेजा जायेगा। उल्लेखनीय है कि वीते चार मई को झारखंड सरकार के द्वारा ट्रेन के माध्यम से कोटा से पाकुड़ आया गया फिर इन्हें थर्मल स्क्रीनिंग कर 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया है। 36 छात्रों में पाकुड के 29, पाकुड़िया दो, महेशपुर तीन, लिट्टीपाड़ा एक, हिरणपुर दो और अमड़ापाड़ा के एक छात्र कोटा में रह कर पढ़ाई कर रहे है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें