ग्राम समाचार जामताड़ा।
जामताड़ा जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में राशन सामग्री मास्क एवं अन्य सामानों का वितरण भाजपा द्वारा संचालित मोदी आहार कार्यक्रम के तहत किया जा रहा है। साथ ही अस्वस्थ रोगी को दवाई एवं खाद्य सामग्री भी बांटी जा रही है । इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा का वरिष्ठ नेता एवं संथाल परगना मोदी आहार के प्रभारी वीरेंद्र मंडल तथा भाजपा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह ने नवदीप इस्कॉम के कई संत को, जामताड़ा शिव मंदिर के सत्संग भवन में लोक डाउन के कारण परेशान है उन्हें मोदीआहार उपलब्ध कराया गया। इसके लिए जनता नगर एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्र में अलग-अलग स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है ।जो आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद पहुंचा रहे हैं। मौके पर सोमनाथ सिंह ने कहा कि मोदी आहार के तहत जरूरतमंद के बीच विरेंद्र मंडल के नेतृत्व में स्वयंसेवक निरंतर खाद्य सामग्री का वितरण निरंतर करेंगे जब तक यह लॉकडाउन रहेगा । भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरे जिले में मोदी आहार का वितरण किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र उद्देश्य- कोई छूटे नहीं, कोई रूठे नहीं, सबका साथ, सबका विकास। उदय किशोर, ग्राम समाचार, जामताड़ा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें