Jamtara News नप की ओर से चलाई जा रही नगर पंचायत आपके द्वार से मिल रही है जरुरतमंदों को राहत सामग्री, 70% वंचित परिवारों को मिल चूका है राहत सामग्री


ग्राम समाचार जामताड़ा:
नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम नगर पंचायत आपके द्वार के तहत नगर के सभी वार्डो के जरूरत मंद लाभुक जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर कर रहे हैं, रोजगार का कोई साधन अभी वर्तमान में उसके पास नजर नहीं आ रहा है। ऐसे लाभुकों के बीच राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। नगर पंचायत के कर्मी विभिन्न वार्डों में जाकर घर का पहुंचकर ऐसे व्यक्ति को राशन मुहैया करा रहे हैं। इस कार्यक्रम को नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी के देखरेख में चलाई जा रही है। राशन बांटने के क्रम में उस वार्ड के वार्ड पार्षद भी लोगों को पहचान कराने में मदद कर रहे हैं और राशन भी बटवा रहे हैं। ऐसे लोगों को पहचान करने मे परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय मोहल्ले के कुछ स्वयंसेवको से भी सहायता ली जा रही है। सभी मिलकर राशन को लोगों के बीच परिवार में जाकर मुहैया करा रहे हैं। अभी तक लगभग 70% परिवारों के बीच जो वास्तव में वंचित है। उनके बीच राशन मुहैया कर दिया गया है। नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी ने बतायी कि इस काम को तत्परता से किया जा रहा है। ताकि एक भी परिवार को भूखे दिन गुजारना ना पड़े। सभी को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो, नगर पंचायत के द्वारा इसका शुद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। हमारे वार्ड पार्षद एवं नगर पंचायत के कर्मचारी मिलकर बड़ा ही तत्परता के साथ ही राशन बांटने के काम को अंजाम दे रहे हैं। कार्यपालक पदाधिकारी जामताड़ा नगर पंचायत ने बताया कि राशन बांटने के अतिरिक्त सैनिटाइजेशन व मास्क का भी  वितरण नगर पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है।  नगर पंचायत के माध्यम से जेबीसी उच्च विद्यालय में प्रवासी मजदूरों के लिए कोरन्टाइन सेंटर का भी देख-रेख नगर पंचायत ही करती है। इस सेंटर का भी संचालन में नगर पंचायत के कर्मियों का अपार योगदान है।  महामारी कोविड-19 के खतरों के बावजूद कर्मी दिन-रात इस सेंटर का देखभाल कर रहे हैं,  लोगों का कहना है इस बीपत कालीन परिस्थिति के बीच जब महामारी से पूरा दुनिया परेशान है। इस परेशानी के घड़ी में नगर पंचायत जामताड़ा यहां के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। नगर पंचायत के लोगों का कहना है की नगर पंचायत जामताड़ा हर घड़ी सुख-दुख में हम लोगों का बड़ा तत्परता के साथ देखभाल करते हैं एवं सारी सुविधाएं उपलब्ध कराती है।  लोग नगर पंचायत के काम से काफी खुश नजर आ रहे है। लोगों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रीना कुमारी, उपाध्यक्ष श्री चंडी चरण दे एवं सभी वार्ड के पार्षदों द्वारा किये गये कार्यों से संतुष्ट नजर आयेl
अरविंद ओझा, ग्राम समाचार, जामताड़ा  

Share on Google Plus

Editor - रोहित शर्मा, जामताड़ा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें