ग्राम समाचार हजारीबाग:
होम क्वारंटाइन कैसे करें।
1)होम क्वारंटाइन के लिए एक हवादार कमरा चुनें जिसमें टॉयलेट भी हो।
2)अगर आप उस कमरे में अकेले नहीं रह पायें और आपके साथ कोई और भी हो तो दोनों में कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।
3)आप घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखें।
4)अगर आपको कोरोना के संक्रमण का शक है तो कृपया सार्वजनिक समारोह, शादी, पार्टी आदि से 14 दिन या स्वस्थ होने तक शामिल नहीं हों।
5)साबुन से हाथ धोएं और कम से कम 80 फीसदी अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
6)घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज को न छुएं।
7)सर्जिकल मास्क लगाकर रहें, हर 6-8 घंटे में मास्क बदल दें. मास्क का डिस्पोजल सही तरीके से करें।
*किसको करना चाहिए होम क्वारंटाइन?*
जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आया हो या जिसे सर्दी-खांसी-बुखार के लक्षण दिखने पर शक हो रहा हो वे घर पर अपने आप को अलग कर सकते हैं. कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने में 14 हफ्ते का वक्त लग रहा है, ऐसे में अगर आप लापरवाही करेंगे तो आपके संपर्क में आने से सैकड़ों लोग बीमार हो सकते हैं।
- रश्मि प्रधान, ग्राम समाचार, हजारीबाग।
होम क्वारंटाइन कैसे करें।
1)होम क्वारंटाइन के लिए एक हवादार कमरा चुनें जिसमें टॉयलेट भी हो।
2)अगर आप उस कमरे में अकेले नहीं रह पायें और आपके साथ कोई और भी हो तो दोनों में कम से कम एक मीटर की दूरी रखें।
3)आप घर के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बच्चों से दूरी बनाकर रखें।
4)अगर आपको कोरोना के संक्रमण का शक है तो कृपया सार्वजनिक समारोह, शादी, पार्टी आदि से 14 दिन या स्वस्थ होने तक शामिल नहीं हों।
5)साबुन से हाथ धोएं और कम से कम 80 फीसदी अल्कोहल वाले हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें।
6)घर में पानी, बर्तन, तौलिया और सार्वजनिक उपयोग की अन्य चीज को न छुएं।
7)सर्जिकल मास्क लगाकर रहें, हर 6-8 घंटे में मास्क बदल दें. मास्क का डिस्पोजल सही तरीके से करें।
*किसको करना चाहिए होम क्वारंटाइन?*
जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के संपर्क में आया हो या जिसे सर्दी-खांसी-बुखार के लक्षण दिखने पर शक हो रहा हो वे घर पर अपने आप को अलग कर सकते हैं. कोरोना वायरस के लक्षण सामने आने में 14 हफ्ते का वक्त लग रहा है, ऐसे में अगर आप लापरवाही करेंगे तो आपके संपर्क में आने से सैकड़ों लोग बीमार हो सकते हैं।
- रश्मि प्रधान, ग्राम समाचार, हजारीबाग।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें