 |
| फ़ोटो : अपनी मांगों को लेकर अनुबंध कर्मी आंदोलन करते प्रखर कुमार, काजल सेन, बलदेव बास्की, |
ग्राम समाचार, दुमका । झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ व झारखंड राजय एनआरएचएम, एएनएम, जीएनएम संघ के संयुक्त बैनर तले अनुबंध कर्मचारियों अपने बहु प्रतीक्षित मांग सीधा समायोजन, एवं अनुबंध कर्मियों को हरियाणा, राजस्थान, एवं पंजाब के तर्ज पर प्रोत्साहन राशि की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत की है। अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगे जायज है। क्योंकि भयावह महामारी कोविड-19 के समय मे भी चिकित्सा जगत के क्षेत्र में बिना किसी कार्य को बाधा पहुचाए शोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने काम अहर्निश जारी रखा है।
 |
| हाथों में मोमबत्ती लेकर आंदोलन की शुरुआत करते चिकित्सा कर्मी मसलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में |
हम सब अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए मोमबत्ती जलाकर सभी कार्य करते हुए आंदोलन शुरू कर दिया है। जो 21 मई से 23 मई तक हमलोग काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। आगे कहा कि सरकार हम अनुबंध कर्मियों के सीधा समायोजन का मार्ग प्रसस्त करे । जब तक समायोजन ना हो तब तक समान काम का सामान वेतन तथा कोविड-19 में कार्यरत अनुबंध कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा करें ।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार मसलिया (दुमका)
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें