 |
मजदूरों को बारी-बारी से स्वास्थ्य जांच करते रैपिड रिस्पांस टीम के चिकित्सक बड़ा डुमरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में |
ग्राम समाचार, दुमका । मसलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ा डुमरिया स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुक्रवार को रेपिड रेस्पॉन्स टीम के द्वारा 42 प्रवासी मजदूरों का थर्मल स्क्रेनिग एवं स्वस्थ जांच किया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सलाउद्दीन अंसारी उम्र 18, मलेवार अंसारी उम्र 34, महमूद अंसारी उम्र 32,इदरीस अंसारी उम्र 35, समसुद्दीन अंसारी उम्र 28, मोवीन अंसारी उम्र 35,अमजद अंसारी उम्र 26, जुमेरात अंसारी उम्र 35, महातेज अंसारी उम्र 25, मिराज अंसारी उम्र 25, अमीर अंसारी उम्र 20, सहित 42 मजदूर देश के तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात सहित कई राज्य में काम करने के लिये गए हुए थे। जो लॉक डाउन के कारण फंस गए थे। जो बीते दिन अपना घर वापस लौटे है। सभी का स्वास्थ्य सही पाया गया। जांच टीम में डॉ कुणाल पांडेय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता चाँद सोरेन, आलोक कुमार, बलदेव बास्की, बसंती मुर्मू साथ थे।
केसरीनाथ, ग्राम समाचार, मसलिया(दुमका)
Editor -
केसरीनाथ यादव, दुमका
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें