ग्राम समाचार पथरगामाः- मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया के पथरगामा शाखा में जनधन योजना खाते से पैसा निकालने के क्रम में उपभोक्ताओं ने जमकर किया सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन।मालूम हो कि केंद्र सरकार के द्वारा जन धन योजना के खाते धारियों के खाते में आपदा सहायता हेतु ₹500 भेजा गया है।इसकी सूचना फैलते ही जनधन खाता धारी उपभोक्ता सुबह 8:00 बजे से बैंक के चारों ओर मंडराने लगे।नियत समय पर बैंक के खुलते ही लोग अफरातफरी के बीच धक्का-मुक्की करते हुए गेट पार कर काउंटर पर आ धमके।फिजिकल डिस्टेंस का जमकर उल्लंघन होता देख बैंक कर्मियों ने लोगों को काफी समझाया।परंतु किसी को भी मानता नहीं देखे थाने को सूचना दे दिया गया।सूचना पाते ही पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह और प्रशिक्षु अवर निरीक्षक विनोद साह ने मोर्चा संभालते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करवाया।तब कहीं जाकर बैंक कर्मियों ने राहत की सांस ली और भुगतान करना शुरू कर दिया।
शशि कुमार भगत पथरगामा (गोड्डा) ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें