Pakur News: लोगों में जागरूकता के लिए ऑडियो - विडियो क्लिप से होगा प्रचार - प्रसार - अपर समाहर्ता पाकुड़




ग्राम समाचार,पाकुड़:- समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता जय किशोर प्रसाद ने गुरुवार को पब्लिक अवेयरनेस एंड ग्रीवांस रिड्रेसल टास्क फोर्स की बैठक की।
बैठक में कोरोना वायरस (कोविड-19) के रोकथाम के लिए आम जनों में जागरूकता को लेकर विभिन्न कदम उठाए जाने पर चर्चा की गई।
बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित किया गया।
सघन आई.ई.सी अभियान का संचालन तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवहारिक बदलाव के लिए प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया में स्थानीय भाषा में वीडियो एवं ऑडियो क्लिप की रचना तथा ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
वहीं,प्रिंट - इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया में प्रकाशित गलत सूचना अफवाहों पर नियमानुसार दंडात्मक करवाई करने एवं त्वरित गति से खंडन करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही, राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के संपर्क विवरणी तथा भारत सरकार के स्तर पर गठित कोविड-19 संबंधित कंट्रोल रूम की संपर्क विवरणी एकत्र करने का निर्णय लिया गया। तथा प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, उत्पाद अधीक्षक निर्मल कुमार व अन्य उपस्थित।
थे।
 ॥ आर के पाण्डेय पाकुड़॥

Share on Google Plus

Editor - भुपेन्द्र कुमार चौबे

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें