उपायुक्त ने किया ट्राईबल वेलफेयर (कोविड-19 मैनेजमेंट) हॉस्पिटल का निरीक्षण
चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के साथ किया संवाद, दिया जरूरी दिशा निर्देश
चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ के साथ किया संवाद, दिया जरूरी दिशा निर्देश
ग्राम समाचार, पाकुड़: उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्टेट ट्राईबल वेलफेयर हॉस्पिटल (कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल) का निरीक्षण किया। उनके साथ आईटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान, विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गौतम समेत अन्य चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट,मास्क व सैनिटाइजर
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने हॉस्पिटल निरीक्षण के क्रम में उपस्थित चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ को बताया कि प्रशासन के पास पर्याप्त मात्रा में पीपीई कीट, मास्क एवं सैनिटाइजर है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि हम शिफ्ट वाइज चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ को पीपीपी कीट उपलब्ध कराएंगे। वहीं, सफाई कर्मियों, एंबुलेंस चालक व अन्य को वॉशेबल पीपीई कीट उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए वार्ड में सीमित लोगों का ही मूवमेंट करने का अनुमति देने का निर्देश दिया।
सभी कर्मियों का निर्गत करें पहचान पत्र
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में कार्यरत सभी कर्मियों, चिकित्सकों,नर्सिंग स्टाफ आदि को पहचान पत्र (आइडी) निर्गत करने को कहा। साथ ही पहचान पत्रों की सूची सुरक्षा में तैनात सुरक्षा जवानों - पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराने को कहा। ताकि कोई दूसरा व्यक्ति बाहर से अंदर नहीं प्रवेश कर सके।
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए भोजन - पानी की होगी अलग व्यवस्था
अस्पताल प्रबंधन को उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को भोजन - पानी,चाय आदि की व्यवस्था अलग होगी। प्रशासन इनके लिए बाहर से फूड पैकेट, सील वाटर बोटल उपलब्ध कराएगा। कहा कि अस्पताल का किचन इनके लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। अस्पताल के किचन का इस्तेमाल यहां प्रतिनियुक्त / कार्यरत चिकित्सकों, पारा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ आदि के नाश्ते - भोजन के लिए होगा। उन्होंने सिविल सर्जन को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया।
हॉस्पिटल को एक माह का स्टॉक उपलब्ध कराएं
उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान को कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल में इस्तेमाल किए जाने वाले पीपीई कीट, मास्क, सैनिटाइजर, दवाएं आदि का एक माह का स्टॉक उपलब्ध कराने को कहा। कहां की जो जिले में उपलब्ध है उसे यहां तत्काल स्टोर करें और राज्य से जरूरत अनुसार डिमांड करें।
चिकित्सक,पारा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ से किया संवाद
उपायुक्त ने कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल मैं प्रतिनियुक्त / कार्यरत चिकित्सकों, पारा मेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ से संवाद किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी तैयारी की है। किसी भी परिस्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने चिकित्सकों से अपने-अपने पारा मेडिकल स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ के साथ एक बैठक कर लेने का निर्देश दिया। ताकि बाद में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। उपायुक्त ने कहा कि यह ध्यान रहें किसी की लापरवाही से परेशानी नहीं बढ़े। कोविड-19 को लेकर जो गाइड लाइन दिए गए हैं उसका अनुपालन करेंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीज के भर्ती होने के बाद हॉस्पिटल से कोई चिकित्सक - कर्मी बाहर नहीं जाएगा और ना बाहर से कोई चिकित्सा - कर्मी अंदर आएगा। प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल परिसर में ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को भी सभी चिकित्सकों के साथ समन्वय स्थापित कर काम करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने चिकित्सक, विशेषज्ञों से कोविड-19 मैनेजमेंट हॉस्पिटल के आइसीयू में लगे अत्याधुनिक मशीनों, वेंटिलेटर आदि की जानकारी ली। वहीं,अस्पताल में मरीजों के प्रवेश के लिए बनाए गए द्वार का भी निरीक्षण किया। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, चिकित्सा, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य उपस्थित थे।
-----------------------------------------
कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर
सेंट्रल हेल्पलाइन: 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)
झारखंड हेल्पलाइन :-104, 181
जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065/ 9262216191
ग्राम समाचार, पाकुड़


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें