ग्राम समाचर गोड्डा : कोटा से आये छात्रों का सिकटिया स्थित कोरोनटाइन सेंटर पर किया गया जांच,सभी छात्रों का सेंपल लेकर जांच में भेजा गया,वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया के सहयोग से आज तिन छात्र एवं कल 9 छात्र कोटा से गोड्डा आयें,अभिभावकों ने वार्ड पार्षद को धन्यवाद दिया,
अभिभावकों में अनुज बरियार, वीरेन्द्र सिंह, सरगुन मांझी, अनिल साह,रवि जैन,आदि ने हर्ष व्यक्त करतें हुये हेमंत सौरेन सरकार के कल के निर्णय को अच्छा पहल बताया,वहीं वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया बताया की माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं माननीय राज्य सभा सांसद के मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, बिड़ला के सचिव शिव शंकर प्रधान ने सभी बच्चों को घर पहुंचाने मे काफी मदद कि,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें