ग्राम समाचार,गोड्डा:- आज दिनांक 15 अप्रैल दिन बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा किरण पासी एवं पुलिस अधीक्षक गोड्डा शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल की संयुक्त अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महोदया के द्वारा कोरोना वायरस को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को सजग रहने आवश्यकता है। जिसमें प्रत्येक प्रखंडों में सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, पोषण सखी अपने अपने पोषक क्षेत्र में 50-50 घरों का निरीक्षण करेंगे एवं उन घरों में सर्दी, बुखार, खांसी एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर प्रतिदिन पोषक क्षेत्र के एएनएम को प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ सभी एएनएम को निर्देश दिए गए कि वे अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामों का सहिया, आंगनबाड़ी सेविका एवं पोषण सखी द्वारा सर्वे किए गए घरों का क्रॉस चेक करेंगे। उपायुक्त महोदया के द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में कार्यरत जितने भी कर्मी हैं चाहे वो किसी भी श्रेणी के हो ,कोरोना वायरस को लेकर सजग रहें उनके कार्यों में यदि लापरवाही देखी जाती है तो उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी,एम.ओ.आइ.सी,पुलिस विभाग की टीम कोरोना वायरस को लेकर अच्छे से कार्य करें ताकि उनके क्षेत्र में कोरोना वायरस संदिग्ध रोगियों से संबंधित कोई मामला आने पर डट कर मुकाबलाकी जा सके ।
पुलिस अधीक्षक गोड्डा शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम पूरी तरह से सजग है। जिले में जगह-जगह पर चेकनाका एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए बताया कि यदि किसी स्वास्थ्य कर्मी के विरुद्ध कार्य के दौरान कोई बदसलूकी करता है तो तो उनके विरुद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सिविल सर्जन गोड्डा शिव प्रसाद मिश्रा के द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक चेक नाका पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। जिले में कूल 242 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं जिनके माध्यम से संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को 14 दिनों के लिए रखा जा रहा है। अधिकांश रोगी 14 दिन क्वॉरेंटाइन सेंटर में पूर्ण करने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है, जिनके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा हरिवंश पंडित, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, डीआरसीएचओ डॉ मंटू टेकरीवाल,डॉ पीएन दर्वे,डॉ प्रदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें