ग्राम समाचार महागामा: जब देश आपदा से जूझ रहा है ग़रीब भूख से लड़ रहा है छोटे मोटे कारोबारी आर्थिक तंगी से बेहाल हैं कुछ लोग इसका फ़ायदा अपनी राजनीतिक बिसात फैलाने में जुटे हैं, महागामा विधानसभा क्षेत्र में दंगा कराने और उन्माद फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरी अपील है लोगों से वो इनकी बिछाए जाल में ना फँसे,
मुश्किल घड़ी में हम एक थे और इसी तरह अपनी एकता बनाएँ रखें ,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें