ग्राम समाचार, भागलपुर। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पैरोल पर रिहाई को लेकर बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने अपने आवास श्रीरामपुर अकबरनगर में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लॉकडॉन का पालन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। बता दें कि लालू प्रसाद यादव रिम्स रांची में इलाजरत हैं। धरना पर बैठे राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि रांची रिम्स में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का इलाज करने वाले डॉक्टर का कोरोना संक्रमित वार्ड में ड्यूटी लगा है। वहां पर कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। जिसमें बिहार और झारखंड एवं देश की जनता की स्थिति बेहद तनावपूर्ण एवं चिंताजनक बनी हुई है। जिससे लोगों के बीच काफी आक्रोश व्याप्त है। श्री हिमांशु ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की उम्र 72 वर्ष है। इस उम्र में किडनी, हार्ट, शुगर और क्रॉनिकल जैसे बीमारी से जूझते हुए कोरोना जैसे संक्रमित महामारी के लिए अधिक असुरक्षित है। इसीलिए अत्यधिक सुरक्षा और सावधानी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने 70 वर्षीय से अधिक उम्र के लोग जो जेल में बंद हैं उसे रिहा करने की बात कही है। लालू प्रसाद यादव राजनैतिक कैदी हैं। इनको साजिश के तहत फंसाया गया है। लालू प्रसाद यादव व्यक्ति नहीं विचार हैं। व्यक्ति को कैद किया जा सकता है लेकिन उनके विचारों को नहीं। इस धरना कार्यक्रम में अंजीत कुमार, रंजीत कुमार, हर्ष कुमार, सुमन कुमार, राकेश कुमार, प्रीतम कुमार, बृजेश कुमार, भोला यादव, कुणाल कुमार एवम मृत्युंजय कुमार शामिल थे।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें