वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सर्वदलीय बैठक में नेताओं से मांगा सुझाव

ग्राम समाचार(नयी दिल्ली)।वुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  कोरोना संकट पर वीडियो काॅफ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक में नेताओं से सुझाव मांगा।

बैठक के बाद कांग्रेस के संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि सरकार लाॅकडाउन को 14 अप्रैल के बाद इसे बढ़ा सकती है।

इसके अलावे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लाॅकडाउन बढाने की मांग कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को एक बार फिर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे इसके बाद ही लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है।

आज की बैठक में शामिल नेताओं ने संभावना जताई है कि 14 अप्रैल के बाद भी लाॅकडान की समय सीमा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इस बैठक में कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने भाग लिया।

बताया जा रहा है कि बैठक में सभी सदन के नेताओं ने प्रधानमंत्री के सामने सामने 5 मांगें रखी है। इसमें राज्य एफआरबीएम राजकोषीय सीमा को 3 से 5 फीसदी करने, राज्यों को उनका बकाया देने, राहत पैकेज को जीडीपी के एक फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने, कोरोना टेस्ट को फ्री करने और पीपीई समेत सभी मेडिकल इक्विपमेंट को मुहैया कराने की मांग की गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना से निपटने और लोगों को जागरूक करने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्र में दिग्गजों के साथ बात कर चुके हैं। इसके तहत राज्यों के मुख्यमंत्रियों, खेल जगत के दिग्गजों डॉक्टरों एवं मीडिया आदि प्रमुख रूप से शामिल है।

पहले कहा जा रहा था कि प्रधानमत्री मोदी की इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। लेकिन पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय भी इसमें शामिल हुए। इसके अलावा डीएमके की ओर से टी.आर. बालू, एआईएडीएमके की ओर से नवनीत कृष्णनन, कांग्रेस की ओर से गुलाम नबी आजाद एवं अधीर रंजन चौधरी, टीआरएस की ओर से नम्मा नागेश्वर राव एवं के केशवा राव, सीपीआईएम की ओर से ई. करीम, शिवेसना की ओर से विनय राउत एवं संजय राउत, एनसीपी की ओर से शरद पवार शामिल थे। इसके अलावा अकाली दल की ओर से सुखबीर सिंह बादल, एलजेपी की ओर से चिराग पासवान, जेडी(यू) की ओर से आर.सी.पी. सिंह, सपा की ओर से राम गोपाल यादव, बसपा की ओर से दानिश अली एवं सतीश मिश्रा, वाईएसआर कांग्रेस की ओर से विजयसाईं रेड्डी एवं मिधुन रेड्डी, बीजद की ओर से पिनाकी मिश्रा एवं प्रसन्ना आचार्य ने प्रधानमंत्री की बैठक में अपना-अपना पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप की रफ्तार भारत में भी देखने को मिली है। बुधवार को देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा बढ़कर 5194 हो गया है।  इस खतरनाक महामारी से अब तक देशभर में 149 लोग जान गंवा चुके हैं।वहीं 401 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

- ब्यूरो रिपोर्ट, ग्राम समाचार(नयी दिल्ली)।
Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें