Bhagalpur News:होली और राम नवमी को लेकर जिले में विशेष चौकस रहेगी पुलिस – एसएसपी


ग्राम समाचार, भागलपुर। एसएसपी आशीष कुमार भारती ने गुरुवार को क्राइम मिटिंग के दौरान कहा कि होली को लेकर सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर निगरानी का निर्देश दिया गया है। एनआरसी और सीएए के प्रदर्शन को लेकर यदि कहीं शांति भंग होती है तो उन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। शराब तस्करों पर नकेल के लिए सभी थानेदार को अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। झारखंड से बिहार आने वाले तस्करों के मुख्य मार्गों पर विशेष नजर रहेगी। एसएसपी ने कहा कि होली, राम नवमी को लेकर जिले में विशेष चौकसी रहेगी। डीजे पर पूर्णत: पाबंदी रहेगी। अब तक तीन हजार लोगों के विरूद्ध जिले में 107 की कार्रवाई हुई है। सिटी डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड आर्डर और कहलगांव डीएसपी से सीसीए के लिए कम से कम 10-10 नामों का प्रस्ताव मांगा गया है। चैती दुर्गा के लिए प्रतिमा स्थल, विसर्जन रूट आदि का भौतिक सत्यापन कर जानकारी थानेदारों से मांगी गई है। एसएसपी ने कहा कि पिछले माह 578 केस प्रतिवेदित हुए, जबकि निष्पादन 650 केसों का हुआ है। इसकी संख्या बढ़ाने को कहा गया है। बाइपास और विक्रमशिला सेतु पर खराब वाहनों को हटाने के लिए पुलिस लीज पर हेवी क्रेन के लिए प्रस्ताव देगी। जाम में खराब होने वाले किसी भी भारी वाहनों के खराब होने की स्थिति में थानेदार इसकी सूचना डीटीओ और एमवीआई को देंगे। दोनों अधिकारी ओवरलोडिंग और वाहनों की फिटनेस जांच करेंगे। यदि वाहन नियम विरूद्ध होंगे तो उनसे जुर्माना वसूल करेंगे। हाइवे पेट्रोलिंग में बाइक सवार दस्तों की संख्या बढ़ाई जाएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बहादुर महिलाओं को भागलपुर पुलिस सम्मानित करेगी। इसमें पुलिस व पब्लिक शामिल होंगी। जिन्होंने विभाग में रहते हुए बहादुरी का काम किया है। इसके अलावा वैसी महिलाएं जिन्होंने अपराधियों से मुकाबला किया है, उन्हें भी शामिल किया जाएगा।
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें