रेवाड़ी सीआईए की टीम ने हाइवे पर काठूवास के पास टैंकर से तेल चोरी करते हुए दो आरोपी गिरफ्तार किए


Rewari News : ग्राम समाचार न्यूज़ : रेवाड़ी : हरियाणा : तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले दो आरोपियों को रेवाड़ी सीआईए की टीम ने रंगे हाथों टैंकर से तेल निकालते हुए पकड़ा है। आरोपियों की पहचान काठूवास निवासी शमशेर उर्फ भबरू व टैंकर चालक खेड़ा मुरार निवासी महाबीर के रूप में हुई है। मौके से 40 लीटर चोरी किया गया तेल व तेल चोरी करने में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया है ।आरोपियों के खिलाफ कसौला थाना में केस दर्ज कराया गया है। सीआईए इंचार्ज विद्या सागर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित गांव काठूवास के सर्विस रोड पर एक ढाबा के पास एक आरोपी टैंकरों से तेल चोरी करता है। सूचना के बाद एक टीम तैयार की गई और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक मनोज यादव को साथ लिया गया। उसके बाद मौके पर रेड की गई। इस दौरान गांव काठूवास के सर्विस रोड पर एक तेल टैंकर खड़ा हुआ था और उसके साथ एक अल्टो कार खड़ी थी। टीम ने मौके पर रेड की तो वहां गांव काठूवास निवासी शमशेर तेल चोरी कर रहा था और टैंकर चालक महाबीर खड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया 40 लीटर तेल व चोरी में प्रयोग किया जाने वाला सामान बरामद किया है।कसौला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार आरोपियो को अदालत में पेश किया जायेगा।  
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें