Bhagalpur News:आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल, सेविका की मनमानी से बच्चों की भविष्य अंधकारमय


ग्राम समाचार, कहलगांव। जिले के सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के सिलहन खजुरिया पंचायत के वार्ड संख्या दस लवटोलिया खजुरिया आंगनवाड़ी केंद्र संo 145  का हाल बिल्कुल बदहाल है। यहां केन्द्र प्राथमिक विद्यालय खजुरिया के एक कमरे में चलता है, जब सोमवार को केंद्र का जायजा लिया गया तो केंद्र संo 145  पर सहायिका अपने काम में लगी हुई थी। मगर सेविका गायब थी। जब केंद्र पर मौजूद सहायिका से सेविका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो अपने निजी काम में ही हमेशा व्यस्त रहती हैं। जब कभी आती भी है तो 11:00 बजे के बाद आती है और फिर जल्दी वापस लौट जाती है।क्षग्रामीणों ने बताया कि सेविका ममता देवी अपने परिवार के साथ झारखंड के महागामा में रहती है। वो कभी केंद्र पर आती ही नहीं हैं। ग्रामीणों ने बताया की आज तक कोई  ऐसा दिन नहीं है जिस दिन सहायिका और सेविका ससमय केंद्र पर पहुंची हों। ग्रामीणों द्वारा जब सहायिका और सेविका को समय पर आने के लिए कहा गया तो, उन दोनों का कहना है कि मेरा यही समय है। जिसे शिकायत करना है कर दो। ग्रामीणों ने बताया कि सहायिका और सेविका किसी की बात नहीं सुनती। बस इसकी अपनी ही मनमानी चलाती है। वहीं पंचायत के मुखिया सुभाष चंद्र भगत ने कहा कि सेविका की इस केन्द्र पर मनमानी चलती है। इस मामले में अच्छे से जाँच किया जाना चाहिए। वहीं इस संबंध में जब प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पूनम कुमारी से फोन पर जानकारी लिया गया तो उन्होंने कहा कि सेविका के ऊपर जांच करवा कर कार्रवाई की जाएगी। इस केंद्र की पहले से भी शिकायत मिल रही है। इसलिए अब कार्रवाई की जाएगी। वहीं केंद्र के सुपरवाइजर अनु कुमारी ने  बताया कि अभी एग्जाम ड्यूटी में लगी हुई हूं। यहां से जाने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 
Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें