ग्राम समाचार, भागलपुर। जगदीशपुर पुलिस एवं जीआरपी द्वारा जप्त किया गया 590 लीटर विदेशी तथा 12 सौ लीटर देसी शराब को प्रखंड कार्यालय के निकट शनिवार को जेसीबी से गडढा खोद कर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार, जगदीशपुर अंचलाधिकारी सोनू भगत, जगदीशपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी, एसआई अखिलेश वर्मा तथा जीआरपी थाने से आए अफसरों के समक्ष नष्ट कर दिया गया। नवगछिया टॉउन थाना एवं परबत्ता थाना में दंडाधिकारी की उपस्थिति में जब्त किए गए शराब का विनष्टीकरण किया गया। उधर नवगछिया थाना में दंडाधिकारी सीओ विद्यानंद राय, निरीक्षक मद्य निषेध नवगछिया राज कुमार एवं नवगछिया थानाध्यक्ष पुनि राजकपूर कुशवाहा की उपस्थिति में टॉउन थाना के दो केस में जब्त किए गए 46.41 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जबकि परबत्ता थाना में सीओ विद्यानंद राय एवं निरीक्षक मधनिषेद राजा कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में शराब का विनष्टीकरण किया गया। निरीक्षक मधनिषेद नवगछिया राज कुमार ने कहा कि परबत्ता थाना में पुलिस जिले के परबत्ता, रंगरा, नवगछिया रेल थाना एवं बिहपुर थाना में जब्त किए गए 1039.77 लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें