ग्राम समाचार, भागलपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किये गये अंतरिम बजट पर सिल्क सिटी के समाजसेवी, उद्योगपति और नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। किसी ने बजट की सराहना की तो किसी ने इस बजट को निराशाजनक बताया। भाजपा नेता आलोक सिंह बंटू ने कहा कि मैं वित्त मंत्री को 2020-21 का ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, आम आदमी की आय सुनिश्चित करने, उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने और देश की प्रगति को गति देने वाला बजट है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता और वयवसायी लालू शर्मा ने कहा कि आज का बजट व्यापारी समुदाय को बेरोजगारों युवाओं को पूरी तरह नजरअंदाज करता दिखाई देता है। सरकार ने आर्थिक मंदी से परेशान परिवारों का उचित ध्यान नहीं रखा और बेरोजगार युवा मध्यमवर्गीय व्यापारी एवं परिवार को केवल ठगा है। वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार को इस बजट से काफी उम्मीद थी। बिहार में डबल इंजन की सरकार के बाबजूद मोदी सरकार ने बजट में बिहारवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। यह बजट युवाओं, महिलाओं,किसानों और गरीबों को परेशान करने वाला है। स्थानीय सांसद एनडीए का केंद्र और राज्य में एनडीए का सरकार फिर भी भागलपुर क्षेत्र की जनता को निराश किया। बिहार और भागलपुर की घोर उपेक्षा की गई है। जनता आने वाले समय में जनविरोधी सरकार को सबक जरूर सिखाएगी। आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत सिंह ने कहा कि नौकरी की कमी, किसानों की आत्महत्या, गिरती हुई जीडीपी, खत्म होते कारोबार के बीच का बजट है। 5 नए स्मार्ट सिटी बनाने की बात हुई है परंतु पुराने स्मार्ट सिटी के संबंध में इस बजट में कोई भी चर्चा नहीं हुई है। जिससे भागलपुर को कोई फायदा होता था। नहीं दिख रहा है वैसे सरकार का यह बजट आम लोगों को कुछ राहत दिया है।
Bhagalpur news:बजट पर भागलपुर के लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया
ग्राम समाचार, भागलपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किये गये अंतरिम बजट पर सिल्क सिटी के समाजसेवी, उद्योगपति और नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। किसी ने बजट की सराहना की तो किसी ने इस बजट को निराशाजनक बताया। भाजपा नेता आलोक सिंह बंटू ने कहा कि मैं वित्त मंत्री को 2020-21 का ऐतिहासिक और विकासोन्मुखी बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने, आम आदमी की आय सुनिश्चित करने, उनकी क्रय शक्ति को बढ़ाने और देश की प्रगति को गति देने वाला बजट है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता और वयवसायी लालू शर्मा ने कहा कि आज का बजट व्यापारी समुदाय को बेरोजगारों युवाओं को पूरी तरह नजरअंदाज करता दिखाई देता है। सरकार ने आर्थिक मंदी से परेशान परिवारों का उचित ध्यान नहीं रखा और बेरोजगार युवा मध्यमवर्गीय व्यापारी एवं परिवार को केवल ठगा है। वहीं युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बिहार को इस बजट से काफी उम्मीद थी। बिहार में डबल इंजन की सरकार के बाबजूद मोदी सरकार ने बजट में बिहारवासियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। यह बजट युवाओं, महिलाओं,किसानों और गरीबों को परेशान करने वाला है। स्थानीय सांसद एनडीए का केंद्र और राज्य में एनडीए का सरकार फिर भी भागलपुर क्षेत्र की जनता को निराश किया। बिहार और भागलपुर की घोर उपेक्षा की गई है। जनता आने वाले समय में जनविरोधी सरकार को सबक जरूर सिखाएगी। आरटीआई एक्टिविस्ट अजीत सिंह ने कहा कि नौकरी की कमी, किसानों की आत्महत्या, गिरती हुई जीडीपी, खत्म होते कारोबार के बीच का बजट है। 5 नए स्मार्ट सिटी बनाने की बात हुई है परंतु पुराने स्मार्ट सिटी के संबंध में इस बजट में कोई भी चर्चा नहीं हुई है। जिससे भागलपुर को कोई फायदा होता था। नहीं दिख रहा है वैसे सरकार का यह बजट आम लोगों को कुछ राहत दिया है।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें