ग्राम समाचार, भागलपुर। देश बचाओ संविधान बचाओ के बैनर तले नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ जिला समाहरणालय में शनिवार को एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता मौलाना खुर्शीद अनवर ने किया। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून, एनपीआर और सीएए के बहाने संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। केंद्र सरकार आंदोलन करने वालों पर लाठी एवं गोली चलाकर आंदोलन को दबाना चाहती है। इस काला कानून को लाकर हिंदू मुस्लिम के बीच नफरत फैलाना चाहती है। केंद्र सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करने में अक्षम साबित हो गई है। सृजन घोटालों के दोषी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के साथ सरकार बनाकर सुशासन की बात कर रही है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सभी सरकारी संस्थान का निजीकरण कर आरक्षण खत्म करना चाहती है। क्योंकि निजीकरण करने पर आरक्षण नहीं मिलता है। सभा में उपस्थित गौतम बनर्जी, हिमांशु पटेल, प्रोफेसर अर्जुन यादव, मौलाना आसिफ उल्लाह, राजेश यादव, कुणाल सिंह, मनोहर मंडल आदि उपस्थित थे। संचालन शरीक मंजूर ने किया।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News:देश बचाओ संविधान बचाओ के बैनर तले नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ जिला समाहरणालय में धरना
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें