ग्राम समाचार, भागलपुर। सीएए, एनआरसी व एनपीआर सहित सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ 9 फरवरी को संविधान बचाओ देश बचाओ समिति (पुलिस जिला नवगछिया) खरीक प्रखंड के तत्वावधान में एक जनसभा करने का फैसला शुक्रवार के बैठक में ली गई। बैठक की अध्यक्षता हाजी आबिद अंसारी ने व संचालन मो. नज़ाकत अंसारी ने की। बैठक में खरीक प्रखंड के सभी पंचायतों के जिम्मेदार लोग शामिल हुए। जन सभा को सफ़ल बनाने के लिए एक संयोजन समिति का भी गठन किया गया। सभा को संबोधित करने के लिए विभिन्न जनसंगठनों और विद्वान बुद्धिजीवी वर्ग को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया। बैठक में मो. मन्नान (पूर्व मुखिया), गौतम कुमार प्रीतम, मौलाना नासिर जमाल, मो कमरूज्जम (पूर्व मुखिया), मो सनाउल्लाह अंसारी (सरपंच), मो. एनूल हक, नौशाद अंसारी, मो हासीब, मो मकसूद, मो फारूक (फौजी), खुर्शीद अंसारी (सरपंच) सहित दर्जनों लोग शामिल थे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी आजाद अंसारी ने कहा कि संविधान विरोधी कानून के खिलाफ आम लोगों में आक्रोश और दुःख है। उम्मीद है कि 9 फरवरी को दस हज़ार लोगों की आने की संभावना है।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें