ग्राम समाचार, भागलपुर एसएनबी। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को वीसीसी तेलघी ने इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब खरीक को 5 रनों से पराजित कर दिया। वीसीसी तेलगी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 25 ओवर के मैच में 21.1 ओवर में 96 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में आशुतोष कुमार ने नाबाद सर्वाधिक 18 रनों की पारी खेली। रमण कुमार ने 10 रन बनाए। शेष बल्लेबाज नहीं चल सके। इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब खरीक की ओर से गेंदबाजी में बलराम ने चार विकेट, रुस्तम कुमार ने 3 विकेट, सुजीत कुमार ने 2 विकेट, अमरोज ने एक विकेट लिया। 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब खरीक की टीम 19.5 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी में बलराम ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। नंदन कुमार ने 12 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। वीसीसी तेलघी की ओर से गेंदबाजी में मारुति, मनोज व रमन ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिये। उत्कर्ष ने एक विकेट झटका। मैच में निर्णायक की भूमिका धर्मजय और शुभम ने निभाई। स्कोरर अंकित थे। सोमवार को सुबह 9:30 बजे से सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में टीएनबी शिवपुनम बनाम फतेहपुर फाइटर क्लब सबौर के बीच मैच खेला जाएगा।
Home
Bhagalpur
Bihar
Bhagalpur News: भागलपुर जिला 'बी' डिवीजन क्रिकेट लीग, वीसीसी तेलघी ने इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब खरीक को 5 रनों से किया पराजित
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें