सडक़ हादसों में 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य लेकर चलें अधिकारी: उपायुक्त


Rewari News : उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने  वीरवार को लघु सचिवालय सभागार  में सडक़ सुरक्षा उपायों को लेकर जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 2019 में वर्ष 2018 की तुलना में सडक़ हादसों में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आई थी।  चालू वर्ष में हमें कम से कम 50 फीसद सडक़ हादसे कम करने के लक्ष्य निर्धारित करते हुए सडक़ सुरक्षा के उपाय करने चाहिए। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले के अंदर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे में ऐसी जगहों की पहचान की जाए जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं या एक्सीडेंट की संख्या बढ़ी हो। उन्होंने कहा कि इन सभी जगहों पर जरूरी साइन बोर्ड सहित अन्य जरूरी व्यवस्था करें 
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए ऑटो को सडक़ के बीच में न रोकने के लिए सख्ती की जाएगी। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों व मुख्य सडक़ों पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिए ताकि सडक़ हादसों में कमी लाई जा सके। उपायुक्त ने अधिकारियों व एजेंसियों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिला के सडक़ मार्गों पर बिन्दुओं की पहचान करें जहां पर सडक़ दुर्घटनाएं अधिक हो रही हंै ताकि तत्परता से सडक़ सुरक्षा के उपाय किए जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी होने के साथ-साथ अनुपालना करना ज्यादा अहम है। 
उपायुक्त ने कहा है कि सडक़ दुघर्टनाओं को रोकने के लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने की सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि हम सडक़ सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम से किसी का जीवन बचाने में सफल होते हैं तो यह मानव के  लिए श्रेष्ठï कार्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा  जीरो विजन का मतलब जीरो सडक़ हादसों से है। उन्होंने कहा कि चिन स्ट्रेप, हैलमेट, सीट बेल्ट तथा सचेतक सडक़ चिन्ह व आदेशात्मक सडक़ चिन्हों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। 
सडक़ सुरक्षा समिति बैठक में एडीसी राहुल हुड्डा, एसडीएम कोसली कुशल कटारिया, एसडीएम रेवाडी रविन्द्र यादव, एसडीएम बावल रविन्द्र कुमार, नगराधीश संजीव कुमार, सीएमजीजीए सौम्या गुप्ता, आरएसए आयुष, डीटीपी प्रवीन चौहान, जीएम हरियाणा रोड़वेज नवीन कुमार, सचिव कर्मवीर, उप-सिविल सर्जन डॉ लाल सिंह, एनएचआई से नितिन, आरएसओ रमेश वशिष्ठï, एसएचओ ट्रैफिक उमेश कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें