ग्राम समाचार, सुलतानगंज (भागलपुर)। भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत धांधी बेलारी पंचायत स्थित केएम काॅलेज में, शुक्रवार को प्रोफेसर दिलीप कुमार सुबह 11:05 बजे से काॅलेज के प्राचार्य अनिता कुमारी पर कथित तानाशाही करने का आरोप लगाते हुए, विरोध में चार धंटे तक अनशन पर बैठे रहे।
अनशन पर बैठे प्रो दिलीप ने बताया कि काॅलेज का एकाउंटेंट साधु शरण दिसंबर 2019 में सेवानिवृत्त हो गए।लेकिन प्राचार्य ने तानाशाही के तहत उक्त एकाउंटेंट को जनवरी से काॅलेज में फिर से रख लिया है।जबकि एकाउंटेंट दागी व भ्रष्ट है।एकाउंटेंट ने सेवाकाल के दौरान अपने हाथों से जाली सर्टिफिकेट बनाकर पूर्व प्राचार्य सरयुग दास को फंसाकर जेल भिजवाया। इसके बाद स्टुडेंट को जाली साइन कर प्रो नकुल साह को भी फंसाने का काम किया था।जब दागी एकाउंटेंट को दोबारा नही रखने की बात प्राचार्य से कही तो उन्होंने तानाशाही करते हुए कहा कि हां उसे रखेंगे।जिसके विरोध में आमरण अनशन पर बैठे हैं। जबतक दागी एकाउंटेंट को काॅलेज से बाहर नही करेंगे अनशन पर हम बैठे रहेंगे।
जबकि वहीं प्राचार्य ने बताया कि अनशन पर कोई नही बैठा है। हमलोग आपस में बैठकर सिर्फ विचार-विमर्श कर रहे है।
- पंकज कुमार, ग्राम समाचार, सुलतानगंज।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें