ग्राम समाचार, रेवाड़ी। खोल। गांव सीहा की पूर्व सरपंच कौशल्या देवी का दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। वे सीहा की लगातार दो बार सरपंच रहीं थीं। आज उनका गांव सीहा में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणो, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं, अनेक गांवों के पंच-सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों व शिक्षाविदों ने पहुंचकर उनको अंतिम विदाई देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
उनके बड़े पुत्र पूर्व सरपंच बिक्रम सिंह पांडे के अनुसार उनकी माता कौशल्या देवी को गुरुवार रात्रि के समय दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष की थीं और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वर्तमान में उनकी पुत्रवधु सुमन यादव पांडे जिला पार्षद हैं। दिवंगत सरपंच कौशल्या देवी के पति स्व. राव मूलसिंह बोहरा व ससुर स्व. राव चुन्नीलाल बोहरा भी गांव के कई योजना सरपंच रह चुके थे।
उनके बड़े पुत्र पूर्व सरपंच बिक्रम सिंह पांडे के अनुसार उनकी माता कौशल्या देवी को गुरुवार रात्रि के समय दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया। वे लगभग 85 वर्ष की थीं और अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वर्तमान में उनकी पुत्रवधु सुमन यादव पांडे जिला पार्षद हैं। दिवंगत सरपंच कौशल्या देवी के पति स्व. राव मूलसिंह बोहरा व ससुर स्व. राव चुन्नीलाल बोहरा भी गांव के कई योजना सरपंच रह चुके थे।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें