गुडियानी में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह, कापड़ीवास में आईजी आईआरबी एवं क्राइम हनीफ कुरैशी, साहरनवास में उपायुक्त यशेन्द्र सिहं तथा आसलवास में पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने इंटर विलेज दौड़ में शिरकत करते हुए ग्रामीणों के साथ दौड़ लगाई।
अधिकारियों ने ग्रामीण युवाओं को दौड़ को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने का आह्वïन करते हुए 12 जनवरी को रेवाड़ी में आयोजित हो रही राज्यस्तरीय रन फॉर यूथ में भागीदार बनने का आहवान किया। इंटर विलेज दौड़ की हरी झंडी स्थानीय होनहार युवाओं से दिखवाई गई।
एडीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार यूथ ऑइकान स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर 12 जनवरी को प्रदेश भर में रन फॉर यूथ मैराथन कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसका उदेश्य युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन के बारे में जागरूक करना है, दौड़ को अपनी जीवन शैली में शामिल करने को प्रेरति होंगे और स्वस्थ्य रहेंगे, नशे व अन्य कुरीतियों से दूर रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भारत युवा देश है और युवाओं की भूमिका राष्ट निर्माण में अहम है। इंटर विलेज दौड़ में ग्रामीणों के साथ प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागीय अधिकारी भी दौड़े।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें