ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)। मकान में सेंध लगाकर नकदी चोरी करने के मामलें में बावल थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान टांकडी निवासी विपिन, अजय व संदीप के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से चोरी की हुई नकदी बरामद करने का प्रयास किया जायेगा।
जानकारी देते हुए बावल थाना प्रभारी मदल लाल ने बताया कि टांकडी निवासी अमर सिंह ने घर में रखी नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को दी अपनी शिकायत में अमर सिंह ने आरोपी विपिन पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेेकर पूछताछ की थी।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी करने की इस वारदात को स्वीकार कर लिया तथा इसके साथ साथ करीब पांच माह पहले चोरी की एक अन्य वारदात का भी खुलासा किया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी।
- राजेश शर्मा, ग्राम समाचार, रेवाड़ी (हरियाणा)।
Editor -
न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें