Palwal News : पलवल में गन्ना खरीद को लेकर किसानों को नहीं होने दी जाएगी परेशानी : डा. बनवारी लाल

ग्राम समाचार, पलवल (हरियाणा)।  हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जातियां एवं पिछड़े वर्ग कल्याण मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों के कल्याण व उनके हितों की के लिए प्रतिबद्घता से काम कर रही है। पलवल जिला में गन्ने की खरीद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने यह बात सोमवार को पलवल में दी पलवल सहकारी चीनी मिल्ज लिमिटेड के संचालन को लेकर मिलने आए किसानों व किसान व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के उपरांत संवाददाताओं से बातचीत में कही।

इस दौरान पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, उपायुक्त नरेश नरवाल व एमडी शुगर मिल डा. नरेश कुमार भी मौजूद रहें।

डा. बनवारी लाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से रखी गई सभी मांगों पर सहानुभूतिक पूर्वक विचार किया जाएगा और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तक उनकी मांग पहुंचाई जाएंगी। पलवल की शुगर मिल के संचालन को लेकर वे स्वयं मिल प्रबंधन से निरंतर संपर्क में हैं और एमडी शुगर फेड को निर्देश देकर शाहाबाद से चीफ इंजीनियर को यहां भेजा गया है। चीफ इंजीनियर ने आश्वस्त किया है कि मिल अब निरंतर रूप से कार्य करेगी।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि गन्ने की बकाया राशि का भुगतान भी तुरंत किया जाएगा। किसी किसान की उपज का मूल्य लंबित नहीं रखा जाएगा। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की ओर से रखी गई विभिन्न मांगों को ध्यानपूर्वक सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां गन्ने की पेंडिंग खेप को महम व रोहतक की मिलों में डायवर्ट किया जाएगा जिसका खर्च स्वयं सरकार वहन करेगी। साथ ही गन्ने की उपज की खरीद को लेकर किसानों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी मांगों को पूरा करने के लिए वह पूरी मदद करेंगे।

- ग्राम समाचार, पलवल ब्यूरो रिपोर्ट।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें