Mahagama News : झारखंड प्रदेश सहिया विकास परिषद सम्बद्ध भारतीय कामगार श्रमिक संघ महागामा की बैठक

ग्राम समाचार, महागामा (गोड्डा)। झारखंड प्रदेश सहिया विकास परिषद सम्बद्ध भारतीय कामगार श्रमिक संघ महागामा में बुधवार को   सहियाओं  की बैठक महागामा  के राजेन्द्र स्टेडियम में हुई। बैठक में भारतीय कामगार श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री मुन्ना झा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता झरखंड प्रदेश सहिया विकास परिषद की महागामा प्रखंड की अध्यक्षा इंदु चौबे ने की।

महागामा  के राजेन्द्र स्टेडियम में आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य-
  •  झारखंड प्रदेश से लेकर जिला एवं प्रखंड तक कमिटी के विस्तार करना , झारखंड सरकार द्वारा सहिया बहनों को सेवा हेतु उचित मानदेय मिलना
  • स्वास्थ विभाग द्वारा सहिया बहनों की समस्या सुन कर तत्काल उचित समाधान करना , 
  • महागामा प्रखंड के कोलझार कलस्टर में सहिया बहनों को अप्रेल 2019 से लेकर 2020 तक प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना ,  
  • महागामा कलस्टर में सहिया बहनों को सितम्बर 2018 से लेकर 2020 का प्रोत्साहन राशि का भुगतान करना , 
  • लाभार्थियों ,बंध्याकरण एवं टीवी से ग्रसित लाभुकों को राशि जल्द से जल्द दिया जाना,
  • सहिया बहनों को रात में ठहरने के लिए रूम की ब्यवस्था,बैठने की ब्यवस्था,लाइट,पँखा पानी इत्यादि की ब्यवस्था करना ,
  • महागामा प्रखंड के सभी सहिया बहनों को 2018 से टीकाकरण,मिजिल्स,बुस्टर,HBNC, बन्ध्याकरण,टीबी,लेप्रोसी इत्यादि का भुगतान जल्द से जल्द करना ।
बैठक में इन सारी समस्याओं रखा गया ।  भारतीय कामगार श्रमिक संघ के प्रदेश महामंत्री मुन्ना झा ने कहा कि सहिया बहनें अनेकों समस्याओं जूझ कर रात दिन समाजिक ग्रामीणों की सेवा पुर्ण रूपेण करते आयें हैं । परन्तु झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो अधिकार मिलना चाहिए वह नही मिलता है।  स्वास्थ पदाधिकारी इनें बन्धुआ मजदूर समझतें हैं ।  विभाग से कहना चाहता हूँ कि सहिया बहनों की जो भी समस्या है विभाग जल्द से जल्द समस्या का निदान करें ।

इस बैठक में इंदु चौबे, बिमला देवी, पिंकी देवी, सुनित हांसदा, राधा देवी, मिना देवी, सुनीता देवी, हेमलता देवी , टुंपा देवी, बीबी मोसीमा के साथ सैकड़ों सहिया बहनें उपस्थित थीं ।

- ग्राम समाचार महागामा ब्यूरो रिपोर्ट।
Share on Google Plus

Editor - न्यूज डेस्क, नई दिल्ली. Mob- 8800256688

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें