ग्राम समाचार, बांका। बांका जिले के श्यामबाजार में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। बीते रात चोरों ने फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज करा के इलाके में सनसनी फैला दी। रात तकरीबन 12 बजे चोरों ने एक ऑटो की चोरी कर ली।
मामले में वाहन मालिक रौशन चौधरी पिता राधे चौधरी ने बताया कि गाड़ी नम्बर JH 04G 9822 रात को उसने अपने दरवाजा के पास लगाया था और 11 बजे रात तक उसकी गाड़ी सही सलामत थी। किन्तु सुबह उठने के बाद गाड़ी मालिक ने देखा कि उसकी ऑटो चोरी हो गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ हाथ ना लगा। अगल बगल सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं पर चोरों ने इतनी सावधानी से ऑटो की चोरी की कि सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ पता कर पाना मुश्किल लग रहा है।
श्यामबाजार में चोरों का मनोबल बढ़ गया है हाल में कुछ दिन पहले ही चोरों ने श्यामबाजार यूको बैंक में भी चोरी कर ली थी।
वाहन मालिक रौशन चौधरी ने इस संबंध में बौंसी थाना में अपने ऑटो चोरी की मामला दर्ज कराया है।
मामले में वाहन मालिक रौशन चौधरी पिता राधे चौधरी ने बताया कि गाड़ी नम्बर JH 04G 9822 रात को उसने अपने दरवाजा के पास लगाया था और 11 बजे रात तक उसकी गाड़ी सही सलामत थी। किन्तु सुबह उठने के बाद गाड़ी मालिक ने देखा कि उसकी ऑटो चोरी हो गई है। काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ हाथ ना लगा। अगल बगल सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं पर चोरों ने इतनी सावधानी से ऑटो की चोरी की कि सीसीटीवी कैमरे से भी कुछ पता कर पाना मुश्किल लग रहा है।
श्यामबाजार में चोरों का मनोबल बढ़ गया है हाल में कुछ दिन पहले ही चोरों ने श्यामबाजार यूको बैंक में भी चोरी कर ली थी।
वाहन मालिक रौशन चौधरी ने इस संबंध में बौंसी थाना में अपने ऑटो चोरी की मामला दर्ज कराया है।
- सुनील कुमार, ग्राम समाचार ,श्यामबाजार बांका।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें