गणतंत्र क्रीड़ा सप्ताह समारोह के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन

ग्राम समाचार (गोड्डा)। गुरुवार को गणतंत्र क्रीड़ा सप्ताह समारोह के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कुल 49 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वहीं बालिका वर्ग में 19 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में  प्रशिक्षु आइएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज  के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया। इनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा संजय पी एम कुजूर ने मुख्य अतिथि का साथ दिया।

मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल , पवन कुमार सिंह, सुरजीत झा, देवाशीष कुमार झा, नवल बिहारी झा,  विनोद बेदी, शक्ति कुमार, संतोष निराला, कमलदेव राय, शिवेंद्र झा, प्रियव्रत रमेश,  आदि लोग मौजूद थे। बालक वर्ग में दौड़ की शुरुआत सिकटिया से किया गया जबकि बालिका वर्ग में पकरिया पेट्रोल पंप के पास से किया गया। उक्त प्रतियोगिता का चयनित प्रतिभागियों के नाम मुख्य रूप से शामिल थे

बालक वर्ग:-
1. श्यामदेव चौड़े
2. विद्यानंद चौड़े
3. मैन्युअल टुडू
बालिका वर्ग :-
1. शांति मुर्मू
2. सबीना किस्कु
3. सदमुनि बास्की
प्रशिक्षु आइएएस सह सहायक समाहर्ता ऋतुराज एवं अनुमंडल  पदाधिकारी गोड्डा संजय पीएम कुजूर के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आपके द्वारा अच्छे प्रदर्शन किए गए आप सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

- ग्राम समाचार (गोड्डा)।
Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें