बेखोफ अपराधियों ने आउटसोर्शिग कम्पनी के मैनेजर को मारी गोली, क्षेत्र में दहशत

ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। महागामा थाना क्षेत्र के  उर्जनगर स्थित कॉलोनी परिसर में बेखोफ अपराधियों ने ईसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिग एमपीएल कम्पनी के मैनेजर सोमनाथ चक्रबर्ती को गोलीमार भाग गए। घटना गुरुवार की सुबह 8.30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  बीरेंद्र चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमनाथ ने मुझे फोन पर घटना की जानकारी दी।बताया कि दो अपराधी इस्कार्पियो लेकर काम मागने के ख्याल उर्जनगर स्थित उनके आवास पर आए थे। बातचीत के दौरान उनको नजदीक से सीने में गोली मारी है।

जानकारी मिलते ही उनके आवास पहुँचकर फ़ौरन उसे महागामा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया।

अपराधियों की गिरफ़तारी को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के बाद जगह - जगह नाकाबंदी कर छानबीन सुरु कर दी है। जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा।

 - ग्राम समाचार महागामा (गोड्डा)। 

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें