ग्राम समाचार पथरगामा(गोड्डा)।सोमवार की संध्या 8:00 बजे मां योगिनी मोड़ के पास यात्रियों से खचाखच भरी पप्पू कोच जो रांची जा रही थी उसको पीछे से आ रहे हाईवा संख्या जेएच 17 सी 2674 ने धक्का मार दी। पप्पू बस का पीछे का सारा हिस्सा चिपटा हो गया। यात्री बाल-बाल बच गए।जब तक थाना पुलिस पहुंचती तब तक हाईवा भागने में सफल रहा। हाईवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वहीं दोअन्य घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए पहली घटना कुत्ता को बचाने के चक्कर में दो घायल बुरी तरह घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या पेंटर का काम करने वाले कस्तूरिया गांव निवासी मिथुन कुमार पिता दिलीप कुमार यादव पथरगामा से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से घर लौटने के क्रम में सामने आ गए कुत्ता से बचने के क्रम में कमल डीहा के पास पीछे से ऑटो ने धक्का मार दी।धक्का मारने से मिथुन कुमार के चेहरे में गंभीर चोट आई और उसके मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्ति क्रमशः अभिजीत यादव एवं गुलाब चंद यादव को मामूली चोट आई है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य से गांव में किया जा रहा है।जबकि मिथुन कुमार को गोड्डा रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना ऑटो पलटने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा बसंतराय मुख्य मार्ग में लसोतिया मोड़ टर्निंग के पास ऑटो पर सवार आठ व्यक्ति चालक सहित अनियंत्रित होकर पलट गए। जिससे तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है जिसमें सीलीप यादव उम्र 25 वर्ष पिता पूछो यादव दूसरा सिंटू यादव पिता राम यादव तीसरा दीप नारायण यादव पिता का नाम नामालूम जिसको गंभीर चोटे आई है।
तीनों का इलाज पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सीलीप यादव की हाथ टूट गई है एवं पूरे शरीर में चोट लगा है। सभी लोग महागामा थाना क्षेत्र के कोलझरा गांव के निवासी हैं। सभी लोग अपने घर से मकान का ढलाई करने के लिए रानीपुर गए हुए थे। ढलाई कर लौटने के क्रम में देर संध्या 8:15 पर यह घटना हुई है।
सभी मजदूर अशोक यादव ठेकेदार के साथ काम करते हैं। खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के पासवान के देखरेख में चल रहा था।
वहीं दोअन्य घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए पहली घटना कुत्ता को बचाने के चक्कर में दो घायल बुरी तरह घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या पेंटर का काम करने वाले कस्तूरिया गांव निवासी मिथुन कुमार पिता दिलीप कुमार यादव पथरगामा से हीरो होंडा एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से घर लौटने के क्रम में सामने आ गए कुत्ता से बचने के क्रम में कमल डीहा के पास पीछे से ऑटो ने धक्का मार दी।धक्का मारने से मिथुन कुमार के चेहरे में गंभीर चोट आई और उसके मोटरसाइकिल पर बैठे दो व्यक्ति क्रमशः अभिजीत यादव एवं गुलाब चंद यादव को मामूली चोट आई है। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य से गांव में किया जा रहा है।जबकि मिथुन कुमार को गोड्डा रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना ऑटो पलटने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा बसंतराय मुख्य मार्ग में लसोतिया मोड़ टर्निंग के पास ऑटो पर सवार आठ व्यक्ति चालक सहित अनियंत्रित होकर पलट गए। जिससे तीनों लोगों को गंभीर चोट आई है जिसमें सीलीप यादव उम्र 25 वर्ष पिता पूछो यादव दूसरा सिंटू यादव पिता राम यादव तीसरा दीप नारायण यादव पिता का नाम नामालूम जिसको गंभीर चोटे आई है।
तीनों का इलाज पथरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। सीलीप यादव की हाथ टूट गई है एवं पूरे शरीर में चोट लगा है। सभी लोग महागामा थाना क्षेत्र के कोलझरा गांव के निवासी हैं। सभी लोग अपने घर से मकान का ढलाई करने के लिए रानीपुर गए हुए थे। ढलाई कर लौटने के क्रम में देर संध्या 8:15 पर यह घटना हुई है।
सभी मजदूर अशोक यादव ठेकेदार के साथ काम करते हैं। खबर लिखे जाने तक सभी का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी डॉ आर के पासवान के देखरेख में चल रहा था।
- ग्राम समाचार(गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें