माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना से संबंधित अंतिम प्रशिक्षण संपन्न

ग्राम समाचार गोड्डा।   स्थानीय भतडीहा स्थित नगर भवन गोड्डा में 23 दिसंबर 2019 को  मतगणना कार्य 16- पोड़ैयाहाट,17-गोड्डा ,18- महगामा विधानसभा सभा क्षेत्रों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज सिकटिया गोड्डा में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सामान्य प्रेक्षक पोड़ैयाहाट विधानसभा क्षेत्र   एम जी  आरदाद ,सामान्य प्रेक्षक गोड्डा विधानसभा क्षेत्र   जे मेघनाथ रेड्डी, सामान्य प्रेक्षक महागामा विधानसभा क्षेत्र    शरद लक्ष्मण अहीरे,उप विकास आयुक्त गोड्डा    सुनील कुमार , जिला पंचायती राज पदाधिकारी जेसी विनीता केरकट्टा ,  जिला शिक्षा पदाधिकारी  सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा,की   उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर के द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को  मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।

 प्रशिक्षण कार्यक्रम में सामान्य प्रेक्षक के द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को मतगणना कार्य मे पूरी सावधानीपूर्वक, काउंटिंग को संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने माइक्रोआब्जर्वर को बताया कि मतगणना टेवल पर निम्न सामग्री उपलब्ध रहेंगे। जैसे- नीला बांँल प्वाइंट पेन,पेपर कटर,पेपर शीट ,राउंड चार्ट /ईभीएम मुवमेंट चार्ट,  माइक्रो आब्जर्वर एवं अन्य काउंटिंग सदस्यों को निदेश दिए गए कि चक्रवार आवंटित बूथ का  कंट्रोल यूनिट एवं 17 सी भाग-1 दिया जाएगा एवं 17सी  भाग-2 दिया जाएगा। जिस पर उम्मीदवार का नाम ( बैलेट पेपर के क्रम में ) छपा रहेगा। आपको सीयू के कैरिंग केस के सील्ड   एड्रेस टैग से आवंटित टेबल पर बूथ संख्या का मिलान करना है। कंट्रोल यूनिट के सीरियल नंबर को 17 से भाग -1  से मिलान करना है।  उपरोक्त बिंदुओं तीन एवं चार सही होने पर गणना अभिकर्ता को दिखाया जाएगा।

 कंट्रोल यूनिट को कीरिंग केस से  निकालना है । स्ट्रिपसिल ,ग्रीन पेपर  सील, स्पेशल टेग,आदि के क्रमांक को मिलान करते हुए (17 C भाग  भाग 2 से )काउंटिंग एजेंट को दिखाकर काउंटिंग सुपरवाइजर खुद आश्वस्त हो ले  की कोई सील टेंपर्ड नहीं है ।

 इसके बाद कन्ट्रोल यूनिट ऑन करें ।इस प्रकार सील तोड़ने के लिए   ए. बी .सी. डी स्ट्रिप सिल तोड़े ।इसके वाद ग्रीन पेपर सील तोड़ देंगे। इसके बाद एड्रेस टैग तोड़ेंगे । तत्पश्चात कंट्रोलयूनिट के बाहरी ढक्कन को खोलें। बाकी प्रक्रिया की जिला पंचायती राज पदाधिकारी  जेसी विनीता केरकेट्टा के द्वारा मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर एवं अन्य को दी गई। एवं 23.12.2019 को पूर्वाहन 6.00 वजे  उपस्थित होकर  शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कराने के लिए निदेशित किया गया।

मौके पर मास्टर ट्रेनर  कुमार आनंद, अतुल्य कुमार वर्मा, योगानंद सिंह , उदय कांत सिंह एवं माइक्रोऑब्जर्वर अन्य उपस्थित थे।

-  ग्राम समाचार गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट।
Share on Google Plus

Editor - Editor

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें