जिले में लगे प्रभावी आदर्श आचार संहिता आज से समाप्त


ग्राम समाचार (गोड्डा)। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर 01 नवंबर 2019 से प्रभावी आदर्श आचार संहिता को आज दिनांक 26 दिसंबर 2019 तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती किरण पासी द्वारा जानकारी दी।

मतगणना की समाप्ति के पश्चात झारखंड में लगे प्रभावी आदर्श आचार संहिता आज गुरुवार से पूर्ण रूप से  समाप्त हो गया।
उपायुक्त श्रीमती किरण पासी द्वारा जानकारी दी गयी कि विधानसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर चुनाव घोषणा के साथ हीं दिनांक 01 नवम्बर, 2019 से पूरे झारखण्ड में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी थी, जो कि मतगणना समाप्ति के उपरांत आज दिनांक 26.12.2019 से तत्काल प्रभाव से समाप्त हो रही है।

उपायुक्त ने बताया कि गोड्डा जिला अंतर्गत पोड़ैयाहाट, गोड्डा एवं महागामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। इसके लिए सभी का आभार प्रकट किया। उन्होंने चुनाव में लगे जिला प्रशासन की पूरी टीम, पुलिस प्रशासन की पूरी टीम, तमाम बूथ कर्मी, सहयोगी एवं इस महापर्व में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बड़ी सँख्या में आगे आई जनता, तमाम मीडिया से जुड़े पत्रकारों सहित इस चुनाव को सफल बनाने में जुड़े पूरे जिले वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देकर सभी का आभार प्रकट किया। 
- ग्राम समाचार (गोड्डा)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें