बताया जा रहा है जिस गाड़ी से नगदी बरामद हुई है वह गाड़ी में दिल्ली के नंबर है।
मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में बैठे युवक का नाम मो0 साइन मिर्जा गांव रहने वाला है। वहीं गाड़ी मालिक का नाम लक्ष्मण सिंह गोरख पुर का बताया जा रहा है।
मेहरमा आँचलाधिकारी खगेन महतो, बीडीओ सुरेंदर उराँव, sst प्रभारी पूछ ताछ कर रहे है।अनुमान है कि 15 से 20 लाख होने की बात बताई जा रही है।
बरामद रुपया को पदाधिकारी के उपस्थिति में गिनती किया गया गिनती के बाद 18लाख 19 हजार 100 सौ पाया गया।
- ग्राम समाचार (गोड्डा)।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें