हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र के बाद अपने गृह विधानसभा रेवाड़ी पहुंचे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सैक्टर 04 स्थित अपने आवास पर "चाय पे चर्चा" कार्यक्रम आयोजित कर कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वायदे को पूरा करते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की घोषणा कर दी है। इसके अलावा शहर में 50 गज तथा गांवों में सौ गज के बीपीएल प्लाट धारकों की रजिस्ट्री पर कोई स्टांप ड्यूटी नहीं लगेगी। उन्होंने बताया कि मानसून सत्र में उन्होंने रेवाड़ी की तमाम प्रमुख मांगों को प्रमुखता के साथ उठाया है। वह क्रेडिट लेने नहीं, अपितु काम करके विकास कराने में विश्वास रखते है।लक्ष्मण यादव ने कहा कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना तीन चरणों में पूरी होगी। जिसमें पहले चरण में एक लाख की आय वाली, दूसरे में 1.80 लाख की आय तथा उसके उपरांत तीन लाख तक की आय वाली महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा। यह योजना महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंतोदय की भावना के साथ पूरी ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले बजट सत्र के दौरान उन्होंने दस बार में क्षेत्र की 35 प्रमुख मांगों को उठाया था। इस बार तीन दिन चले मानसून सत्र में उन्होंने तीनों दिन क्षेत्र की प्रमुख मांगों मसानी बैराज, पिछड़ा वर्ग के आरक्षण, रेवाड़ी शहर के पानी, रेवाड़ी को नगर निगम बनाने, ब्वायॉज कॉलेज, जिला लाइब्रेरी, महिला हॉस्टल, ऑडोटोरियम, सैनिक सदन, कृषि सदन, छात्राओं के स्कूल, हांसाका व ततारपुर ईस्तमुरार स्कूल समेत अनेकों मांगों को जोरदार ढंग से उठाया था। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी के अग्रसेन चौक से झज्जर चौक, गोकल गेट से रेलवे चौक, सब्जी मंडी से बारा हजारी तक की सडक़ का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। जिसके कार्य को लेकर प्रत्येक व्यक्ति जागरुक रहें। सडक़ निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भी सभी सतर्क रहे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल विकास कराना है। वह क्रेडिट लेने में विश्वास नहीं रखते हैं। इसलिए विकास के मामले में रेवाड़ी को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें